कैसे एक भिखारी बना Businessman


 एक भिखारी था वह भीख मांगा करता था

रेलवे स्टेशन पर वह रोज आता था और एक ट्रेन में बैठकर
 वह दूसरे रेलवे स्टेशन पर जाता था
एक दिन उसको एक बिजनेसमैन मिला उसके दिमाग में ख्याल आया 
कि हो सकता है यह मुझे ज्यादा पैसे देगा तो क्यों  ना मैं इससे भीख मांगू
जब वह बिजनेसमैन के पास गया भीख मांगने के लिए
तो उसने उसको भगा दिया और जाते हुए कहा कि कितने वेवकूफ आदमी हो तुम
मुझे यह बताओ कि तुम्हारे पास मेरे को देने के लिए क्या है????

जब खुद तुम किसी को कुछ दे नहीं सकते 
तो मांगना छोड़ दो दोस्तों भिखारी के दिमाग में यह विचार आया

घर आने के बाद वह सोचने लगा कि मैं क्या दे सकता हूं तब ही
 उसके दिमाग में ख्याल आया  कि मैं आगे से लोगों को एक फूल दूंगा छोटे-छोटे फ़ूल 
जब भी वह लोगों से भीख मांगता और बदले में उनको फूल देता 
लोग सोचते कि यह  भिखारी कितना अच्छा है पहली बार इस
 तरीके का भिखारी देखने को मिला है जो बदले में फ़ूल  देता है 
अब दूसरी बार वही बिजनेसमैन उसको मिला उसने उसको भीख मांगी उससे तो
इस बार उस बिजनेसमैन ने उसको पैसे दिए और बदले में वह फ़ूल  ग्रहण किया

और बिजनेसमैन ने यह कहा कि हां अब मैं तुमसे यह कह सकता हूं 
कि तुम एक सच्चे बिजनेसमैन हो क्योंकि जब तक तुम दूसरे को दे नहीं सकते
 तब तक दूसरों से मांगना छोड़ दो दोस्तों वह भिखारी रेलवे स्टेशन पर बाहर आया
 और वह जोर से चिल्लाया हो कि मैं भी बिजनेसमैन बन के दिखाऊंगा 
और  सभी लोग उस पर हंसने लगे 6 महीने तक भिखारी वहाँ वहां पर नहीं दिखा
और अगली बार जब वह वापस ट्रेन में आया तो उस व्यक्ति से
 उसकी वापस मुलाकात हुई और इस बार वह दोनों 
व्यक्ति सूट बूट में थे और तीसरी बार जब वह भिखारी उससे मिला तो
उसने बिजनेसमैन को कहा कि हम तीसरी बार मिल रहे है बिजनेसमैन ने कहा
 कि नही पहली बार
जब मैं भीख मांगता  था दूसरी बार जब मैं आपसे मिला तो मैंने आपको फूल दिया था
 बदले मैं आपसे पैसे लिए थे और आज मैं आपके बराबर
  बात कर रहा हूं और मेरा फूलों का बहुत बड़ा बिजनेस है
दोस्तों  वह बिजनेसमैन शुभकामनाएं देता है
 एक विचार आपकी जिंदगी में रौनक ला सकता है और सबसे महत्वपूर्ण बात 
यह है कि जब तक जिंदगी में दूसरों को दे नहीं सकते तो 
किसी से मांगने की उम्मीद मत रखो

Comments

Popular posts from this blog

Which Are The Best Books To Read And Learn About Indian Stock Markets?

BEST BLOGS IDEA

What is Digital Marketing in Hindi?