हर्षद मेहता बायोग्राफी इन हिंदी Harshad Shantilal Mehta THE BIG BULL
हर्षद मेहता बायोग्राफी इन हिंदी Harshad Shantilal Mehta THE BIG BULL हर्षद मेहता जिसका पूरा नाम हर्षद शांतिलाल मेहता था, the big bull राजकोट गुजरात में हर्षद मेहता का जन्म 29 जुलाई 1954 को पनेल मोटी एक छोटे से परिवार में हुआ । हर्षद मेहता का बचपन मुंबई के कांदि वली में गुजरा। हर्षद मेहता ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद करीबन आठ साल तक छोटी-मोटी नोकरीया की थी, उनकी बी.कॉम की पढ़ाई खत्म होते ही उन्होने न्यू इंडिया इन्स्योरेंस नामक कंपनी मे सेल्स मेन की नौकरी की थी। नौकरी करते-करते उन्हे स्टॉक मार्केट के बारे मे पता चला और उन्हे धीरे-धीरे स्टॉक मार्केट मे बहुत ही ज्यादा रुचि आने लगी।स्टॉक मार्केट मे रुचि बढ़ने के कारण उन्होने अपनी पुरानी नोकरी छोड़कर हरीजीवनदास नेमिदास सेक्यूरिटीस नमके ब्रोकरेज मे जॉब जॉइन कर ली थी और परीजीवनदास नामक व्यक्ति को अपना गुरु मान लिया था। हर्षद मेहता का परिवार (Harshad Mehta’s Wife, Son & Family) हर्षद मेहता का पूरा नाम हर्षद शांतिलाल मेहता था, उनके पिताजी का नाम शांतिलाल मेहता और माताजी का नाम रसीलाबेन मेहता था। हर्षद मेहता क...