Posts

Showing posts with the label businessman story

कैसे एक भिखारी बना Businessman

Image
  एक भिखारी था वह भीख मांगा करता था रेलवे स्टेशन  पर वह रोज आता था और एक ट्रेन में बैठकर  वह दूसरे रेलवे स्टेशन पर जाता था एक दिन उसको एक  बिजनेसमैन  मिला उसके दिमाग में ख्याल आया  कि हो सकता है यह मुझे ज्यादा पैसे देगा तो क्यों  ना मैं इससे  भीख  मांगू जब वह बिजनेसमैन के पास गया भीख मांगने के लिए तो उसने उसको भगा दिया और जाते हुए कहा कि कितने  वेवकूफ  आदमी हो तुम मुझे यह बताओ कि  तुम्हारे पास  मेरे को देने के लिए  क्या है???? जब खुद तुम किसी को कुछ  दे नहीं सकते  तो मांगना छोड़ दो  दोस्तों भिखारी के  दिमाग  में यह विचार  आया घर आने के बाद वह सोचने लगा कि मैं क्या दे सकता हूं तब ही  उसके दिमाग में ख्याल आया  कि मैं आगे से लोगों को एक  फूल दूंगा छोटे-छोटे  फ़ूल  जब भी वह लोगों से भीख मांगता और बदले में उनको फूल देता  लोग सोचते कि यह  भिखारी कितना अच्छा है पहली बार इस  तरीके का भिखारी देखने को मिला है जो बदले में   फ़ूल  देता है  अब ...