Posts

Showing posts from April, 2021

What is Digital Marketing in Hindi?

Image
  आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है। Online shopping, Ticket booking, Recharges, Bill payments, Online Transactions (ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स) आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर सकते है । इंटरनेट के प्रति Users के इस  रुझान की वजह से बिज़नेस Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को अपना रहे है । यदि हम market stats की ओर नज़र डालें तो लगभग 80% shoppers किसी की product को खरीदने से पहले या service लेने से पहले online research करते है । ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग महत्वपूर्ण हो जाती है।   डिजिटल मार्केटिंग का तात्पर्य क्या है? [Digital Marketing Kya Hai?] डिजिटल मार्केटिंग क्या है? अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं । इंटरनेट, कंप्यूटर,  मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , website adertisements

कैसे एक भिखारी बना Businessman

Image
  एक भिखारी था वह भीख मांगा करता था रेलवे स्टेशन  पर वह रोज आता था और एक ट्रेन में बैठकर  वह दूसरे रेलवे स्टेशन पर जाता था एक दिन उसको एक  बिजनेसमैन  मिला उसके दिमाग में ख्याल आया  कि हो सकता है यह मुझे ज्यादा पैसे देगा तो क्यों  ना मैं इससे  भीख  मांगू जब वह बिजनेसमैन के पास गया भीख मांगने के लिए तो उसने उसको भगा दिया और जाते हुए कहा कि कितने  वेवकूफ  आदमी हो तुम मुझे यह बताओ कि  तुम्हारे पास  मेरे को देने के लिए  क्या है???? जब खुद तुम किसी को कुछ  दे नहीं सकते  तो मांगना छोड़ दो  दोस्तों भिखारी के  दिमाग  में यह विचार  आया घर आने के बाद वह सोचने लगा कि मैं क्या दे सकता हूं तब ही  उसके दिमाग में ख्याल आया  कि मैं आगे से लोगों को एक  फूल दूंगा छोटे-छोटे  फ़ूल  जब भी वह लोगों से भीख मांगता और बदले में उनको फूल देता  लोग सोचते कि यह  भिखारी कितना अच्छा है पहली बार इस  तरीके का भिखारी देखने को मिला है जो बदले में   फ़ूल  देता है  अब दूसरी बार वही बिजनेसमैन उसको मिला उसने उसको भीख मांगी उससे तो इस बार उस बिजनेसमैन ने उसको पैसे दिए और बदले में वह फ़ूल   ग्रहण  किया और बिजनेसमैन ने यह कहा कि ह

Life Changing story...

Image
  एक बार की बात है एक गुरु और शिष्य जंगल के रास्ते से कहीं जा रहे थे तो रास्ते में शाम होने लगी और उनको  प्यास लगी तो पास में एक गांव आया और जैसे ही वह गांव में पहुंचे तो देखा कि एक झोपड़ी थी वो झोपड़ी की तरफ गए और उन्होंने आवाज लगाई तब ही एक आदमी और उनकी पत्नी साथ ही साथ में उनके तीन बच्चे भी आये  जो फटे पुराने कपड़े पहने हुए थे  गुरु  यह सब दृश्य देख रहे थे कि  इतना बड़ा खेत  है इन्होंने  फसल  इसमें नहीं लगाई हुई है  तो गुरु ने सबसे पहले तो पानी के लिए आग्रह किया कि हमें पानी मिल सकता है  तो उन्होंने गुरु और शिष्य को पानी पिलाया अचानक गुरु ने कहा कि अगर आप इसमें खेती नहीं करते तो फिर अपना जीवन यापन किस तरीके से चलाते हैं तो उस आदमी ने कहा कि हमारे पास एक भैंस है और इस भैंस का दूध बेचकर के पैसे कमाते हैं और इसी से हम  आजीविका  चलाते है। गुरु ने उनकी इस बात को  ध्यान पूर्वक  सुना और उनके बीच में कुछ देर तक बातचीत हुई लेकिन अंधेरा हो चुका था तो उन्होंने यह निर्णय लिया कि आज की रात हम यही रुकेंगेे तो लगभग मध्य रात्रि के करीब  गुरु ने शिष्य से कहा कि हमें इस भैंस को ले जाना होगा और इस भैं

Fish And Frog Motivational Story

Image
  कुए  मे एक  मेंढक   रहता था, उसने सिर्फ यही दुनिया देखी थी । आकाश  भी उतना ही देखा था, जितना कुए के अंदर से दिखाई देता है, इसलिए उसकी  सोच का दायरा  छोटा था तभी  अचानक नीचे पानी के रास्ते से वहाँ समुद्र की एक छोटी सी  मछली  आ पहुंची तो उन दोनों की  बातचीत  हुई । मछली ने पूछा कि तुम्हे पता है  समुद्र  कितना बड़ा है ? मेंढक ने एक  छलांग  लगाई बोला इतना होगा मछली बोली -नही,   कि बहुत बड़ा है। मेंढक ने फिर एक किनारे से आधे हिस्से तक छलांग लगाई  बोला इतना होगा फिर मछली बोली कि  नही  । अब की बार मेंढक ने अपना  पूरा जोर  लगाते हुए एक सिरे से  दूसरे सिरे तक छलांग लगाई और बोला कि इससे बड़ा हो ही नही सकता, मछली बोली नही समुद्र इससे बहुत बड़ा है । मेंढक वो  विश्वास  ही नही हुआ, उसको लगा कि मछली  झूठ  बोल रही है दोनों ही अपनी अपनी जगह  सही  थे अंतर था तो उनकी सोच में मछली की सोच अपने  माहौल  के हिसाब से थी और मेंढक की  सोच भी जिस  वातावरण  में वो रहता था ठीक वैसी ही थी Real लाइफ  में भी तो यही होता है । Thank you 

The golden fruit

Image
Ik bar ki bat h..Ek pita apne  bete k sath khi gumne ja rhe hote h..bap ki njr bhid pr pdti h..Bha bhut sare log kichd me kuch dund rhe hote h.To uske pitaji bha jakr logo k puchte h ki kya dund rhe ho bha pr khde ldke ne bola ki apko sone ka fruit dikhai nhi deta..To uske dimag me bhut sare khyal aate h ki ye fruit bete ko mil jaye.Bo b baki loge k jese apne bete ko usi kichd me jane ko bolte h bo fruit tujhe le kr aana h. Pr bete ko bo fruit nhi chahiy hota h. Uske apne or hi spne hote h.Bo bhut kosis krta h apne pita ko smjane ki Meri kushi is fruit me nhi h meri kushi khi or h.lekin uske pita uski 1 nhi sunte or use dhka dete h kichd me.Or bolte h me tujse puch nhi rha hu me  tujhe bta rha hu ki tujhe  bo lekr aana h Bo beta b apne pitaji ke  spne ko pura krne k liy jaan lga deta h..Pr jese 2 us fruit ko pkdne k liy hath per marta h to niche dhsta  jata h fir jakr usko smj aata h ki bo kichd nhi daldal h. Bo chikhta h chilata h apne pita ko awaj lgata h pr uske pita usko 1 nhi sunt

Popular posts from this blog

कैसे एक भिखारी बना Businessman

What is Digital Marketing in Hindi?

BEST BLOGS IDEA