घमण्डी शेर और मछली
एक बार की बात है जंगल में एक शेर रहता था उसे इस बात का बहुत घमंड था की बो सभी जानबरो में सबसे ताकतबर हे। सभी जानबर उससे डरा करते थे।
एक बार की बात है शेर जंगल घूम रहा था तो घूमते -२ नदी के किनारे जा पहुंचा देखा कि बहा एक मछली अपनी मस्ती में ह उछल खेल रहीं हे ।
शेर सोच में पड़ गया की सभी जंगल के जानबर मुझ से डरते है पर अपनी ही मस्ती में हे इसको शेर का कोई डर नहीं है। तो शेर ने आवाज लगाई ओ मछली ..... पर मछली अपनी ही मस्ती में थी पर उसने आवाज नहीं सुनी बार बार आवाज लगाने के बाद भी ना सुनने पर शेर को गुस्सा आ गया और शेर धहाड के बोला। तो मछ्ली को उसकी आवाज सुनाई दी। मछली ने देखा की शेर सामने खड़ा है। मछली ने बोला क्या बात है शेर गुस्से में बोला तुमको सुनाई नहीं देता।
मछली बोलती है में खेल रही थी और पानी का शोर में सुनाई नहीं दिया। शेर गुस्से में बोला तुझे पता है की जिस जंगल में तू रहती है में इस जंगल का राजा हु। में चाहु तो तुझे यहा से निकल सकता हु। ये सुन कर मछली ने बोला हा मुझे पता है। शेर ने कुछ नही सुना। शेर को इतने गुस्से में चीला रहा था की सभी जानबर इकट्ठे हो गए। मछली ने सोचा की इसको सबक सीखना ही पड़ेगा। तो मछली ने खा की आप सबसे ताकतबर हो तो क्यू ना हम दोनों में एक खेल हो जाये जो जीता बो यहा रहेगा और दूसरा जंगल को छोर कर यहां से चला जायगा।
शेर ने बोला ठीक है और बो अपने घर बापस आ गया।
अगले दिन बापस शेर और बाकी जानबर खेल देखने नदी के किनारे आ गए।
शेर कल की बेजती नहीं बुला था। शेर घमण्ड में बोला में सबसे ताकतबर हु तु कमजोर सी है।
तेरी मर्जी की खेल खेलते है। . मछली ने कहा ठीक है. मछली ने शेर को खा की आपको सबसे ताकतबर हो तो आपको मेरे साथ एक दिन के लिये पानी में रहना पड़ेगा अगर आप ऐसा करते है तो में इस जंगल से हमेसा के लिए चली जाऊगी शेर ने कहा ठीक है
शिक्षाः =हर ब्यक्ति हर चीज में अच्छा नहीं होता पर एक चीज में कुसल होता है जेसे की शेर जंगल का राजा है पर पानी में नहीं रह पाया . उसी तरह आप अपनी फील्ड में बेस्ट हो
धन्यबाद


Comments
Post a Comment