What is Digital Marketing in Hindi?

Image
  आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है। Online shopping, Ticket booking, Recharges, Bill payments, Online Transactions (ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स) आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर सकते है । इंटरनेट के प्रति Users के इस  रुझान की वजह से बिज़नेस Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को अपना रहे है । यदि हम market stats की ओर नज़र डालें तो लगभग 80% shoppers किसी की product को खरीदने से पहले या service लेने से पहले online research करते है । ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग महत्वपूर्ण हो जाती है।   डिजिटल मार्केटिंग का तात्पर्य क्या है? [Digital Marketing Kya Hai?] डिजिटल मार्केटिंग क्या है? अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं । इंटरनेट, कंप्यूटर,  मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , web...

google AdSense Kya hai kese kam krta hai , google AdSense kitne view pe kitne pese deta hai ,

 हेलो दोस्तों आपको पता है google AdSense  क्या होता है और google AdSense  कितने व्यू पर कितने पैसे देता  है तो आज में आपको ये बता रहा  हु।  और ये जरूरी क्यू है और अप्रूवल कैसे लेते है ,


google AdSense क्या है ?

Google AdSense एक advertisement program है जिसे google द्वारा ही बनाया गया है। google अपने AdSense ads उन्ही website और blog पर दिखता है जहाँ पर लोग online visit करते है। ताकि वह अपने advertiser के product का promotion कर सके।

What is Google AdSense ? | How To Create or SETUP Google Adsense Account Step by Step in HINDI

Google AdSense काम कैसे करता है।

 आज के समय मे digital marketing की value कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है। और Google digital marketing का सबसे बड़ा advertisement Network है। इसलिए किसी भी company को अपने Product को लोगो तक पहुचने के लिए और उसे promote करने के लिए वह google को पैसे देती है। ताकि वह उसे online प्रचार कर सके।

अब Google AdSense उसे online वही दिखता है जिसने अपने Blog और website को google AdSense के साथ जोड़ रखा है। जब visitor उन ads को देखते है और उन पर क्लिक करते है तो google उनको commission देता है। जोकि उस advertiser के पूरे amount का 64 Percent होता है।

तो इस तरह google AdSense से blogger online पैसे कमाते है। और YouTube के बीच मे आने वाले ads से भी इसी तरह पैसे कमाये जाते है। इसलिए यह सबसे आसान तरीका है online पैसे कमाने के लिए है

Google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है



अब एक सवाल हर किसी के मन मे आता है कि google adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है और क्या इसकी कोई limit है। google से पैसे कमाने की कोई limit नही है। परन्तु आप कितना कमा सकते है यह आप पर ही depended करता है।

क्योकि google से आपको तभी पैसे मिलते है जब आपकी वेबसाइट पर आने वाली ads पर क्लिक किये जाते है। यह आप पर depend करता है कि आप किसी तरह का content अपनी website पर डालते है अगर आपका content लोगो को पसंद आता है और उनके लिए helpful है। तो ज्यादा लोग आपकी website पर आयंगे और उतने ही ज्यादा आपकी google adsense ads पर क्लिक होंगे।

परन्तु एक बात ध्यान रखें की अगर आपकी website पर आने वाले ads पर आप अपने आप क्लिक करते है या फ़िर आपके family member और दोस्तो इसलिए क्लिक करते है कि आपकी earning बढ़े तो आपका google adsense account बन्द हो सकता है।

क्योंकि आपकी website से लोगो द्वारा natural तरीके से क्लिक होना चाहिए। किसी एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार google ads पर क्लिक करने से आपका account बंद हो सकता है। इसलिए एक बार आप google policy को ध्यान से पढ़ ले।

Google AdSense से payment कैसे आती है।

जब आप google AdSense से पैसे कमाने लगते है तो आपके मन मे एक सवाल आने लगता है कि मेरी google AdSense payment मुझे कैसे मिलेगी। तो हम आपको बता दे कि जब आपके google AdSense account में 10 dollar हो जाते है तो google की तऱफ से एक latter आपके दिये गए address पर भेजा जाता है।

जिसमे आपको PIN code दिया जाता है जिसे google को पता लग जाता है कि वह आपका ही account है। और जब आपके account में 100 dollar हो जाते है तो आप इसे अपने bank account में transfer करा सकते है। क्योकि google 100 dollar से कम के amount को नही transfer करता है।



Comments

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing in Hindi?

BEST BLOGS IDEA

ज्ञान के बिना सब अधुरा