कैसे एक भिखारी बना Businessman
एक भिखारी था वह भीख मांगा करता था रेलवे स्टेशन पर वह रोज आता था और एक ट्रेन में बैठकर वह दूसरे रेलवे स्टेशन पर जाता था एक दिन उसको एक बिजनेसमैन मिला उसके दिमाग में ख्याल आया कि हो सकता है यह मुझे ज्यादा पैसे देगा तो क्यों ना मैं इससे भीख मांगू जब वह बिजनेसमैन के पास गया भीख मांगने के लिए तो उसने उसको भगा दिया और जाते हुए कहा कि कितने वेवकूफ आदमी हो तुम मुझे यह बताओ कि तुम्हारे पास मेरे को देने के लिए क्या है???? जब खुद तुम किसी को कुछ दे नहीं सकते तो मांगना छोड़ दो दोस्तों भिखारी के दिमाग में यह विचार आया घर आने के बाद वह सोचने लगा कि मैं क्या दे सकता हूं तब ही उसके दिमाग में ख्याल आया कि मैं आगे से लोगों को एक फूल दूंगा छोटे-छोटे फ़ूल जब भी वह लोगों से भीख मांगता और बदले में उनको फूल देता लोग सोचते कि यह भिखारी कितना अच्छा है पहली बार इस तरीके का भिखारी देखने को मिला है जो बदले में फ़ूल देता है अब ...