हर्षद मेहता बायोग्राफी इन हिंदी Harshad Shantilal Mehta THE BIG BULL
- Get link
- X
- Other Apps
हर्षद मेहता बायोग्राफी इन हिंदी Harshad Shantilal Mehta THE BIG BULL
हर्षद मेहता जिसका पूरा नाम हर्षद शांतिलाल मेहता था, the big bull राजकोट गुजरात में हर्षद मेहता का जन्म 29 जुलाई 1954 को पनेल मोटी एक छोटे से परिवार में हुआ । हर्षद मेहता का बचपन मुंबई के कांदि वली में गुजरा।
हर्षद मेहता ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद करीबन आठ साल तक छोटी-मोटी नोकरीया की थी, उनकी बी.कॉम की पढ़ाई खत्म होते ही उन्होने न्यू इंडिया इन्स्योरेंस नामक कंपनी मे सेल्स मेन की नौकरी की थी।
नौकरी करते-करते उन्हे स्टॉक मार्केट के बारे मे पता चला और उन्हे धीरे-धीरे स्टॉक मार्केट मे बहुत ही ज्यादा रुचि आने लगी।स्टॉक मार्केट मे रुचि बढ़ने के कारण उन्होने अपनी पुरानी नोकरी छोड़कर हरीजीवनदास नेमिदास सेक्यूरिटीस नमके ब्रोकरेज मे जॉब जॉइन कर ली थी और परीजीवनदास नामक व्यक्ति को अपना गुरु मान लिया था।
हर्षद मेहता का परिवार (Harshad Mehta’s Wife, Son & Family)
हर्षद मेहता का पूरा नाम हर्षद शांतिलाल मेहता था, उनके पिताजी का नाम शांतिलाल मेहता और माताजी का नाम रसीलाबेन मेहता था।
हर्षद मेहता के एक भाई भी थे, जिनका नाम 1. अश्विन मेहता (Ashwin Mehta) था।हर्षद मेहता की पत्नी ,का नाम ज्योति मेहता (Jyoti Mehta) , एक बेटा , नाम आतुर मेहता (Atur Mehta) है।
हर्षद मेहता की नेट वोर्थ (Harshad Mehta’s Net Worth)
उनके पास अलग-अलग कोंपनीस के कुल 28 लाख Shares थे, जिनकी कुल किंमत (Total Value) करीबन 250 करोड़ की थी।
हर्षद मेहता का कैरियर (Harshad Mehta’s Career)
हर्षद मेहता भारतीय स्टॉक मार्केट के दलाल थे 1984 मे बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज के दलाल बन गए और इसके बाद उन्होने ग्रोएमोर रिसर्च अँड एसेट नामक अपने फर्म की स्थापना की 1984 से लेकर 1990 तक के स्मयांतर तक काफी लोगो ने हर्षद मेहता के फर्म मे तेजी के साथ निवेश करना शुरू कर दिया और हर्षद मेहता का फर्म काफी लोकप्रिय हो गया
हर्षद मेहता बहुत ही तेज दिमाग वाले व्यक्ति थे, उन्होने अपनी चतुराई और अपने दिमाग का इस्तेमाल करके Share market से बहुत ही ज्यादा पैसा बनाया। हर्षत मेहता स्टॉक मार्केट के विषय मे बहुत ही ज्यादा Expert बन गए, की जिससे लोग उन्हे ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) के नाम से बुलाने और जानने लगे थे।
हर्षद मेहता का स्टॉक मार्केट मे घोटाला (Harshad Mehta’s Stock Market Scam)
भारत मे सभी बेंकों (Banks) को Equity बाजार मे किसी भी प्रकार का निवेश करने की बिलकुल भी अनुमति नहीं थी।
अब उस समय मे किसी भी बैंक को पैसो की जरूरत पड सकती थी, इसीलिए अगर कोई एक बैंक को अगर किसी दूसरे बैंक से लोन लेना हो,
तो लोन लेने वाली बैंक को दूसरी यानि की लोन देने वाली बैंक को बॉन्ड देना होता था, और इस पूरी प्रक्रिया को करने के लिए एक दलाल का होना बहुत ही जरूरत था,
क्योकि उस समय मे ऐसे वे सभी प्रक्रिया को करने के लिए ब्रोकर यानि की दलाल के माध्यम से जाना पड़ता था।
अब ऐसे मे हर्षद मेहता दलाल था और वे सभी ज़रूरियात मंद बेंकों के नाम पर नकली बैंक रसीद बनाकर किसी दूसरी बेंकों को वे रसीद देकर उन बेंकों से पैसे लेने लगा।
अब इस चीज का फाइदा उठाकर हर्षद मेहता ने घोटाले करना शुरू कर दिया और इस घोटालो की वजह से वे पैसे कमाने लगा था।
हर्षद मेहता चालक आदमी था, उसने 90 वे दसक के इस समय दौरान सभी Banks की जरूरी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए,
1992 में हर्षद मेहता के इस राज से टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार सुचेता दलाल ने इस राज का पर्दाफाश किया। सुचेता दलाल ने बताया कि हर्षद मेहता बैंक से एक 15 दिन का लोन लेता था और उसे स्टॉक मार्केट में लगा देता था। साथ ही 15 दिन के भीतर वो बैंक को मुनाफे के साथ पैसा लौटा देता था। मगर कोई भी 15 दिन के लिए लोन नहीं देता, मगर हर्षद मेहता बैंक से 15 दिन का लोन लेता था। हर्षद मेहता एक बैंक से फेक बीआर बनावाता जिसके बाद उसे दूसरे बैंक से भी आराम से पैसा मिल जाता था। हालांकि इसका खुलासा होने के बाद सभी बैंक ने उससे अपने पैसे वापस मागने शुरू कर दिए। खुलासा होने के बाद मेहता के ऊपर 72 क्रमिनर चार्ज लगाए गए और लगभग सिविल केस फाइल हुए।
हर्षद मेहता को दी गयी सजा (Punishment Given to Harshad Mehta)
अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए हर्षद मेहता और उनके भाई अश्विन मेहता समेत 6 आरोपियों को 5000 करोड़ के घोटाले मे सामील होने की वजह से दोषी ठहराया गया था।
जिसके कारण 9 नवम्बर के दिन हर्षद मेहता को उनके साथी समेत भारतीय CBI द्वारा गिरफ्तार किया गया ठाणे जैल मे डाल दिया गया था।
हर्षद मेहता की मृत्यु (Harshad Mehta’s Death)
तब हर्षद मेहता ने देर रात को अपने सिने मे दर्द होने किक शिकायत की, जिसस्के कारण उन्हे ठाणे के सिविल अस्पताल मे भर्ती किया गया था।
लेकिन 31 दिसंबर 2001 के दिन 47 वर्ष की आयु मे हर्षद मेहता की ह्रदय रोग के कारण मृत्यु हुई।
हर्षद मेहता का जीवन परिचय-संक्षेप मे (Harshad Mehta’s Bio in Brief)
नाम (Name) हर्षद मेहता (Harshad Mehta)उपनाम (Nick Name) ‘द बिग बुल’ (The Big Bull)पूरा नाम (Full Name) हर्षद शांतिलाल मेहता (Harshad Shantilal Mehta)जन्म (Birth) 29 जुलाई 1954जन्म स्थल (Birth Place) राजकोट, गुजरात, भारत (Rajkot, Gujarat, India)धर्म (Religion) हिन्दू (Hindu)पिताजी (Father) शांतिलाल मेहता (Shantilal Mehta)माताजी (Mother) रसीलाबेन मेहता (Rashilaben Mehta)भाई (Brother) 1. अश्विन मेहता (Ashwin Mehta)पत्नी (Wife) ज्योति मेहता (Jyoti Mehta)बेटा (Son) आतुर मेहता (Atur Mehta)निवास (Residence) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत (Mumbai, Maharashtra, India)स्कूल (School) होली क्रॉस बेरोन बाज़ार सेकेंडरी हाइ स्कूलकॉलेज (Collage) लाला लाजपत राय कॉलेजशिक्षा (Education) बी.कॉम (B.Com)पेशा (Profession) स्टॉक मार्केट ब्रोकर (Stock Market Broker)कुल संपत्ति (Net Worth) 250 करोड़ (250 Crores)मृत्यु (Death) 31 दिसंबर 2001आयु मे मृत्यु (Death in Age) 47 वर्ष (47 Years Old)मृत्यु कारण (Death Reason) ह्रदय रोग (Heart Disease)मृत्यु स्थल (Death Location) ठाणे सिविल अस्पताल (Thane Sivil Hospital)
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment