What is Digital Marketing in Hindi?

Image
  आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है। Online shopping, Ticket booking, Recharges, Bill payments, Online Transactions (ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स) आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर सकते है । इंटरनेट के प्रति Users के इस  रुझान की वजह से बिज़नेस Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को अपना रहे है । यदि हम market stats की ओर नज़र डालें तो लगभग 80% shoppers किसी की product को खरीदने से पहले या service लेने से पहले online research करते है । ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग महत्वपूर्ण हो जाती है।   डिजिटल मार्केटिंग का तात्पर्य क्या है? [Digital Marketing Kya Hai?] डिजिटल मार्केटिंग क्या है? अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं । इंटरनेट, कंप्यूटर,  मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , web...

network marketing (MLM) kya hai or ise kese kre



MLM ka full form होता हैं – Multi Leval Marketing. मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस को डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस भी कहते हैं। एमएलएम बिजनेस को 21 वी सदी का व्यवसाय भी कहा गया हैं, यह एकमात्र ऐसा बिजनेस मॉडल हैं, पूरी दुनिया में जिसमें अगर आपको अमीर बनना हैं, तो पहले अपनी टीम को अमीर बनाना पड़ेंगा। 
इंडिया में अब तक 457 MLM कम्पनियो को रजिस्टर  किया है। 


INDIA KI TOP TEN COMPANY KE NAAM ?
  • 1. ok life care
  • 2. vestiges 
  • 3. Herbalife
  • 4. DXN India
  • 5. Modicare
  • 6. Amway
  • 7. RCM
  • 8. Safe Shop
  • 9. Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited
  • 10. Forever Living

  • network company बदनाम क्यू  है ?
  • 1. भारत में पहले से बहुत सारी कंपनियां scheme/Pongi और बहुत सारे ऑफर लेकर आई थी उन्हें पता था मुझे कब तक चलना है और फिर अचानक से कहां चली गई पता ही नहीं चला।

  • 2. कंपनी के लोगों  पैसे डबल के नाम पर ऐसी कंपनियों में भोले भाले लोगों से अच्छा मुनाफा कमाया आया, और 1 दिन बंद हो गए और सारे लोग का पैसा समय और मेहनत सब पाने में फिर गया।

  • 3. करके देखते हैं अगर हो जाएगा तो ठीक है नहीं तो छोड़ देंगे:-कुछ लोग इस व्यापार में यह समझ कर आते हैं कि यह अलादीन का चिराग है या किस्मत, या कोई जादू की छड़ी है जो इसमें मात्र जोड़ने से ही हम करोड़पति बन जाएंगे,ऐसे लोग का कोई लक्ष्य नहीं होता है यह कुछ दिन काम करते हैं फिर छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों की पहचान आप शुरू में ही कर सकते हैं।
  • 4. उत्पाद गलत तरीके से बेचना:-यह  बिजनेस हो या कोई और बिजनेस हो आपको कहीं ना कहीं लोग गलत तरीके से काम करते हुए नजर आ ही जाते होंगे ठीक इसी प्रकार इस व्यापार के साथ हुआ लोगों ने इसके उत्पात को गलत तरीके से बेचा और सर्वाधिक फायदे बताकर लोगों से मुंह मांगी कीमत निकालें।

  • 5. असफल लोग:-असफल लोग तो आपको हर जगह मिलते हैं स्कूल में कॉलेज में चाहे किसी भी क्षेत्र में लेकिन यह लोग इस तरह का गलत हरकत नहीं करते हैं,लेकिन इस इंडस्ट्री में जो भी लोग सफल हो गए उन्होंने इतना जहर फैला दिया अपने आसपास मोहल्ले परिवार समाज में कि इसे बहुत चर्चित बनने में देर नहीं लगे।

  • 6. नौकरी के नाम पर बिजनेस करवाना और पैसा इन्वेस्ट करवाना:-आज हर कंपनी पैसा लेकर उत्पाद दे के ग्राहक को एक रोजगार का नया अवसर देती है। ठीक इसी का उल्टा कई ऐसे भी लोग होते हैं जो लोगों से नौकरी के नाम पर कंपनी के नियम और शर्तों के मुताबिक अधिक पैसा लेकर खुद के फायदे के बारे में सोचते हैं यह सबसे बड़ी धोखाधड़ी है।

  • network company  काम कैसे करती है ?

  • नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी  में  सेलस  का काम होता  है नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी  में नेटवर्क पर काम किया जाता है।  आप इसमें डिस्ट्रब्यूट बन कर काम करते है। कंपनी के प्रोडक्ट को सेल  करके कमीशन  पर काम करते है। और अपनी एक टीम बना क्र उनसे बी प्रॉफिट पर काम करते है।  जितनी ज्यादा टीम होगी उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा। ये डिस्ट्रब्यूशन का बिज़नेस  है।  इस  बिज़नेस  में लोगो को ज्वाइन करवा  कर  उसको ट्रैंनिंग  देना और अपने प्रोडक्ट की जानकरी  देना। और दुसरो के  सामने कंपनी का प्लान  बताने  में सक्ष्म  होना।  ये  बिज़नेस रिक्रूटिंग और ट्रैंनिंग का बिज़नेस है। 

  • Network Marketing में लोगो को कैसे बुलाये?

  • कोई भी  ब्यक्ति आप पर ट्रस्ट करके आप क साथ काम  करता है 

  • Network Marketing में आप लोगो को 3 तरीके से Invite कर सकते है। पहला है Direct, दूसरा In Direct और तीसरा सुपर In Direct,

  • 1. Direct तरीका –

  • Cold Market के लिए उदाहरण – “क्या आप अपने काम के अलावा और Extra पैसे कमाना चाहते है?

  • Warm Market के लिये उदाहरण – “अच्छा मुझे एक बात बताओ अगर तुम्हारे पास कोई ऐसा Part Time काम हो और उस काम से इतनी Income हो कि वो आपके Full Time काम कि जगह ले ले, तो ऐसा काम करना क्या आप पसंद करेंगे” या फिर “मुझे लगता है मैंने एक रास्ता ढूंढा है जिससे हमारी Income बढ सकती है” अपने साथ Prospect को नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस मे जुडने के लिये ला सकते है।

  • 2) In Direct तरीका –

    आप चाहे कितने भी होशियार  हो लेकिन आपको आगे वाले के सामने कम होशियार  ही समझना है। उसको फिल कराना है की वो आपसे ज्यादा होशियार  है। आप किसी के पास जाये और कहे की मुझे एक Business Offer हुआ है लेकिन समझने मे समस्या है। क्या आप इस Business को मुझे समझाने मे मेरी मदद कर सकते है।

    ऐसा करने से आपके सामने वाला अपने आप को बड़ा और आपको छोटा समझने लगेगा। लेकिन यह भी एक तरीका है लोगो को In Direct Invite करने के लिये। मतलब साफ है की आप सामने वाले से मदद माग रहे है।

    Cold Market के लिए उदाहरण – “हमारी Company आपके एरिया में अपना Business बढाना चाहती है। तो क्या आप बता सकते है कि ये कैसे हो सकता है। या फिर आप इसमें हमारी कोई मदद कर सकते है।”

    Warm Market के लिए उदहारण –“मुझे एक नया Business मिला है और में इसे करने के लिये बहुत ही उत्साहित हु, और ये में जानता हू क्या करना है लेकिन आपके पास मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस है। तो मै चाहता हु कि, तुम एक बार मेरे इस Busines को देखो और मुझे सही तरीके से आगे बढ़ने में मेरी मदद करो”

    3) सुपर In Direct तरीका –

    यह तरीका ऊपर दिए गए 2 तरीको से ज्यादा Powerfull है। क्योकि ये एक मनोवैज्ञानिक तरीके से काम मे लिया जाता है। इस तरीके मे आप सामने वाले को ये नहीं कहते की आप मेरे लिये Network Marketing Business से जुड़े बल्कि इसके उल्टा होता है। आप जिनसे मिल रहे है उनसे सवाल पूछा जाता है कि, क्या आपकी नजर मे कोई ऐसा व्यक्ति है जो मेरे इस काम को करके दे सकता है।

    आप अगर किसी से मिलते है तो आपको कहना है “क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जो अपना खुद का काम घर से ही करना चाहता है” या फिर “मेरे पास एक नया Business है, पर मुझे लगता है कि ये तुम्हारे लिये नहीं है। क्या तुम किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जो अपना काम करना चाहता है और बहुत ही उत्साहित हो अपने काम के लिये”

    अगर आप इस तरह से सामने वाले को अपनी बात कहते है तो सामने वाले के मन मे आपने बताये हुये काम को करने की इच्छा जागृत हो जायेगी और आप जिस Network Marketing के बारे मे बता रहे है वह खुद आपसे उसकी पूरी जानकारी मागने लगेगा। साथ साथ में अपनी लिस्ट भी बनाते रहे 

  • सबसे  पहले आप  know पर्सन को इस बिज़नेस  में  मौका दे। ताकि  आप जल्दी ग्रो करे। 

  • नेटवर्क मार्किट को जॉइन करने में  क्या क्या बाते ध्यान  रखनी है ? 

  • 1. कंपनी की प्रोफाइल देखे की कंपनी लीगल  है या नहीं  ?

  • 2. कंपनी का प्लान  कंपनी का प्रोडक्ट   कंपनी का पेआउट 

  • 3. अचछा लीडर चुनना 

  • 4.  books रीड करे knowlage लेते  रहे।   

  • 5. लिस्ट बनना। 

  • 6.खुद को मोटीवेट  रखे। 

  • Top 6 Network Marketing Book List in Hindi

  • 1. The 7 Habits of Highly Effective People

  • 2. Lok Vyavhar (Hindi Translation of How to Win Friends & Influence People) 

    3. Sochiye Aur Ameer Baniye By Nepolian Hill ( Motivational Book ) 

    4. Baniye Network Marketing Millionaire in Hindi 

    5. Rich Dad Poor Dad in Hindi

    6. Secrets of the Millionaire Mind in Hindi 





  •    

Comments

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing in Hindi?

BEST BLOGS IDEA

ज्ञान के बिना सब अधुरा