एक बेहतर इंसान बनने की चाहत हर किसी की होती है लेकिन जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आते हैं कि इंसान खुद की बेहतरी पर ध्यान नहीं दे पाते। लेकिन अगर आप खुद को बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए, तभी आप खुश रह सकते हैं और एक बेहतर इंसान भी बन सकते हैं।
https://praveenmotivation.blogspot.com/2021/06/network-marketing-kya-hai-or-isse-kese.html
- अपने डर का सामना करें: आप अपने डर का सामना करें क्योंकि जब तक अपने डर को दूर नहीं भगाएंगे। तब तक आप खुद को बेहतर नहीं बना सकते हैं। अगर आप किसी बी फील्ड में है तो आपको उस फील्ड का Knowledge होना बहुत जरूरी है हमे किसी चीज से तबी डरते है जब हमारे उस चीज का Knowledge नहीं होता। हम खुद को दुसरो से कमजोर फील करते है। Knowledge हमे बुक्स रीड करने से और उन लोगो के साथ रहने से आएगा जो उस फील्ड में अच्छे है और अपना Knowledge और एक्सेप्रियंस आपसे साथ शेयर करे। Knowledge ही हमारे डर को दूर करता है। https://praveenmotivation.blogspot.com/2021/05/biography-of-elon-musk.html.
- अपनी गलतियों को स्वीकार करें: जब तक आप अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करेंगे तब तक आप खुद को एक बेहतर इंसान नहीं बना सकते हैं। हर कोई अपनी जिंदगी में कोई न कोई गलती जरूर करता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप वो गलती दोबारा नहीं करें इसके लिए आपको पहले अपनी गलती में सुधार करना होगा लाइफ में दुसरो की गलतिओ से सीखो। इंसान छोटी छोटी गलतिओ से ही गिरता है इसलिए अपनी छोटी 2 गलतिओ को ठीक करो और आगे बढ़ कर सक्सेस की रह पर निकलो।
- अपने लक्ष्य का निर्धारण करें: जब वह अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसे पाने की कोशिश करे। क्यों कि किसी इंसान को उसके लक्ष्य को पाने की चाहत और किए गए प्रयास ही उसे बेहतर बनाते हैं और सफलता दिलवाने में उसकी मद्द करते हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 1 निश्चित टाइम-लाइन बनाये की इस समय पर मुझे अपना लक्ष्य इस टाइम पर पूरा करना है। उसके लिए आपको फोकस और Knowledge की जरूरत होती है।
- खुद पर भरोसा रखें : जब हम success के रास्ते पर चलते है तो बहुत बार ऐसा होता ह की आपको बहुत बार फेलियर का सामना करना पड़ता है। सेल्फ बिलीव खत्म होने लग जाता है। तब आपको खुद को मोटिवेट रखना पड़ता है। आपको अपने काम पर ओर खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है। साथ ही इंसान अपने आत्मविश्वास के साथ ही हमेशा अच्छा करने और आगे बढ़ने की सोचता है। example बहुत से स्टार्टअप शुरू होते ही खत्म हो जाते है क्योकि कहि न कहि उनमे आत्मविश्वास की कमी होती है। सीखना बंद क्र देते है या सिख कर अप्लाई नहीं कर पाते comfartzone को नहीं छोड़ पाते। इसलिए खुद पर भरोसा रखे और अपने काम पर ध्यान दे।
- टू-डू-लिस्ट तैयार करे: रोज अगले दिन की प्लानिंग करे । अगले दिन के प्लान के बारे में लिखे, अपनी टू-डू-लिस्ट को देखकर उस हिसाब से तैयारी करे। इससे आप अपने कामो को पूर्णता से कर सकते हो, ऐसा करने से आप अपने सारे काम बिना किसी चिंता के आराम से कर सकोगे।
- खुद को प्रेरित करें: आप खुद को प्रेरित करें क्योंकि समय-समय पर जब खुद को प्रेरित करेंगे तो आपके अंदर आगे बढ़ने प्रवल इच्छा जाग्रत होगी जिससे आप अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे और सफल व्यक्ति बन सकेंगे लेकिन जब तक आप खुद को प्रेरित नहीं करेंगे आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा नहीं होगा और किसी नए काम को करने में या फिर जिंदगी का कोई फैसला लेने में डरेंगे इसलिए सफल होने के लिए और आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है।
- https://praveenmotivation.blogspot.com/2021/04/businessman.html
-
- सभी को खुश करना बंद करे: क्योकि हम सभी की ज़िन्दगी में ऐसे कुछ लोग जरूर होते है जिन्हें साथ लेकर हम कभी आगे नही बढ़ सकते इसीलिये सभी को खुश करने की कोशिश न करे। हमारा पीछे रहने का कारण भी यही है की हम दुसरो के बारे में ज्यादा सोचता है। अगर कोई काम हम अलग करते हैं तो ये सोचते है की लोग क्या कहेंगे। लोगो को मत सोचो खुद पर बिश्वास रखो और आगे बड़ो।
- नकरात्मक सोच से खुद को रखें दूर: अगर आप खुद को नकारात्मक सोच से दूर रखेंगे तो आपको खुद को बेहतर बनाने में मद्द मिलेगी क्योंकि जब भी हम कोई नया काम शुरु करते हैं या फिर अपनी जिंदगी में सफलता के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले यही ख्याल आता है कि क्या हम सफल हो सकेंगे। या फिर हमें इस काम से कितना फायदा होगा।
ऐसे सवाल मन में आगे बढ़ने से रोकने है इसिलए अगर आप अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप इन बातों की बिना परवाह किए बिना आगे बढ़ते रहे। क्योंकि नकारात्मकता आपको आगे बढ़ने से रोकती है। इसलिए हमेशा नेगेटिव विचार से हमें खुद को दूर रखना चाहिए।
इसके साथ ही नेगेटिव सोच वाले व्यक्तियों से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि उनकी बातों से सिर्फ और सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है। जबकि सकारात्क सोच वाला व्यक्ति आपका मनोबल बढ़ाता है।
Comments
Post a Comment