how to network marketing online, fast success with social media, best mlm idea
- Get link
- X
- Other Apps
India me network marketing ko online kese kre logo k mind me ye question mind me chlta hai ki mlm ki fast success social media se kese kre aj in sb ka ans apke liy le kr aaya hu
network market ko online kese kre ?
I THNIK YE TIPS AND TRICK APKE SATH KISI NE SHARE NHI KI HOGI
अगर तुम कुछ कर रहे हो तो
उन लोगों से बेहतर हो जो कुछ नहीं कर रहे है.
आज कल जिसके पास एक smartphone है वो सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है चाहे वो Facebook हो या Instagram हो चाहे फिर YouTube. और सबसे खास बात है कि इन सभी सोशल मीडिया platforms पर 2 तरह के लोग होते हैं. पहले वो लोग जो किसी दुसरे का पोस्ट, feed देखने के लिए वो follow करते हैं और दुसरे वो लोग जो लोगो के interest को ध्यान में रखते हुए उनके लिए Interesting कंटेंट बनाते हैं.
आसान से शब्दों में हम ये बोल सकते हैं कि creator और audience. तो जब कोई क्रिएटर अधिक से अधिक लोगो को पसंद आने लगता है तब वो एक Social Media brand बन जाता है. क्योंकि लोग ( ऑडियंस) उसके काम को पसंद करने लगती है और उससे जुड़ने लगती है. तो एक तरीके से जो क्रिएटर है वो लोगो को आकर्षित कर रहा है.
Social Media Influencer /ब्रांड वो होता है जो किसी विशेष क्षेत्र में अपना एक मजबूत पकड बनाता है और लाखो follower पाता है. जिसकी बातो की लोगो में कद्र होती है. लोग उसकी एक्टिविटीज को value देते हैं.
Social Media Benefits:
एक समय था जब Social Media पर followers केवल Bollywood actors, TV Celebrities, politicians जैसे लोगो के ही होते थे. लेकिन अब समय बदल गया है और इस समय कोई भी Common person अपने skills के द्वारा Social media पर followers पा सकता है.
Reach Target Audience:
एक popular social media influencer बनने का सबसे सबसे बड़ा benefit ये है की हमें एक Large target audience base भी मिलेगा. जिनका Use हम Website traffic boost करने में, Business lead/sales increase करने में या Affiliate link promotion, अपनी बात पहुचाने में और income के लिए कर सकते है.
Test Yourself & Find Niche:
सोशल Medias पर Long-term के लिए वही famous होते है, जो unique और fresh idea/content share करते है. ऐसे में एक trusted Social Media ब्रांड बनने के लिए हमें खुद को समझाना होगा और अपने आप में देखना होगा. की हम में ऐसा कौन सा Skills/Art है. जो हम दुसरे किसी से बेहतर तरीके से बता सकते है और अपने visitor को daily fresh content provide कर सकते है. तो खुद पर एक बार काम कीजिये कि लोग आपको किस चीज के लिए फॉलो करेंगे यानि आपको पसंद करेंगे.
Choose Best Social Media Channels:
हमें अपने Skills और strategy के हिसाब से कम से 2 से 3 Social media networks choose करने चाहिए. अगर हमें Video बनाने में interest है तो हम YouTube, Facebook और Instagram select कर सकते है और अगर हमें Image, post share करने में interest है तो हम Facebook, Instagram select कर सकते है.
RECURIT PEOPLE ONLINE
जब आप एक trusted Social Media ब्रांड बन गए हो फिर आपके लिए RECURIT करना easy हो जाता है . आपको अपने बिज़नेस के रिलेटेड पोस्ट डेली अपडेट करनी है। थें उसमे 1-2 पोस्ट RECURIT की भी अपलोड करनी है। ध्यान रहे की ये पोस्ट आपकी ओरिजिनल हो।
बहुत से लोग आपके पेज को देख कर आते है की पर्सन का पेज केसा है और उसकी पोस्ट पोस्ट कैसे है। आज कल आप जानते है हो की ऑनलाइन स्कैम भी बहुत होते है .तो बहुत से लोग ट्रस्ट नहीं करते / बहुत से नई लोग try तो करते है पर result नहीं मिलता . जब तक आपके प्रॉस्पेक्ट को आप नहीं होगा तब तक आप के साथ काम नहीं करेंगे। जैसा की ऊपर बताया है ब्रांड बनाना पड़ेगा। तब आपकी ऑनलाइन invition आएगी daily
BUILD AND MANAGE YOUR TEAM FROM MOBILE
जब आप सोशल मीडिया से लोग आपके साथ ज्वाइन होने लग जाते है तो आपकी टीम बिल्ड होती है अब आपको टीम को मांगे करना आना चाहिए उसके लिए आपको social app zoom ya meet or whats app pr group बनाना है जिससे आप अपनी टीम को टाइम दे सको उनकी प्रॉब्लम का सॉलूशन दे सको याद रहे टीम बनने क बाद भी आप लोगो को बिज़नेस में बुलाते रहे आपकी टीम जल्दी से ग्रो कर सके
आपको ये आर्टिकल मेरी ID :praveenmotivation.blogspot.com ! में रीड कर रहे है मेरी यह Post कैसी लगी. नीचे दिए गए Comment Box में जरूर लिखें. यदि आपको मेरी ये Post पसंद आए तो Please अपने Friends के साथ Share जरूर करें. और हाँ अगर आपने अब तक Free e -Mail Subscription activate नहीं किया है तो नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up जरूर करें.
Happy Reading !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment