Behavioral problems in kids : बच्चों में नजर आने वाली व्यवहार से संबंधित इन समस्याओं को ना करें नजरअंदाज
आमतौर पर बच्चे शरारती, अटेंशन सीकर, बहुत ज्यादा ऐक्टिव, चीजों पर ध्यान न लगाना, एक जगह न बैठना जैसी चीजें करते हैं। यह उनकी उम्र में आम चीजें हैं लेकिन हो सकता है कि ये अटेंशन-डेफिसिट हाइपरऐक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) की ओर इशारा हो। एडीएचडी डिसऑर्डर एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसके लक्षण छोटी उम्र में और आमतौर पर 7 वर्ष की उम्र से पहले दिखाई देना शुरू हो जाते हैं। सही समय पर डायग्नोज नहीं होने पर उम्र के साथ यह समस्या बढ़ती जाती है और गंभीर रूप भी ले सकती है। Tips for Parenting in Hindi: छोटे बच्चे अपने आसपास जो भी चीजें देखते हैं, उसी को वह सच मान लेते हैं। वहीं से वो कई अच्छी और गलत बातें सीख लेते हैं। आप बच्चे को जैसे ढालेंगे, बच्चे उसी तरह से ढलते चले जाएंगे। पेरेंट्स को कम उम्र से ही बच्चों को कुछ चीजों के बारे में बता देना चाहिए। बच्चों को छोटी उम्र से ही जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वैल्यूज के बारे में बताना जरूरी है, ताकि वो बड़े होकर एक सच्चे, ईमानदार व्यक्ति बन सकें। आजकल के बच्चों में व्यवहार संबंधित समस्याएं भी काफी देखने को मिल रही हैं। बच्चों से जुड़...